Thursday, July 1, 2010

ख्वाब हूं कि एक ख्वाब में हूं

एक ख्वाब हूं
कि
एक ख्वाब में हूं
झूठ बोलता हुआ
सच हूं
कि
सच बोलता हुआ
झूठ
दुनिया आँखों में है
कि
दुनिया की आंखों में हूं
रास्ते से गुजर रहा हूं
कि
रास्ता मुझ से गुजर रहा है
मै किसी को समझ रहा हूं
कि
मुझे समझा रहा है कोई

1 comment:

आचार्य उदय said...

सुन्दर लेखन।